Breaking News

580 ग्राम चरस व नेपाली शराब सहित दो अभियुक्ततों को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

बहराइचl नेपाल सीमा पर अनिल कुमार यादव उप कमांडेंट के निर्देशन में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच -I की सीमा चौकी रुपैडिहा और पुलिस के साथ संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 651/09 से 1400 मी. भारत की तरफ इमीग्रेशन चेक पोस्ट के रोड साइड एक अंजान व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ आते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और देर रात घुमने का कारण व नाम पता पूछा गया l
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम कमलेश वर्मा उम्र 25 वर्ष, पिता – राजितराम, निवासी- रामनगर दाखिला बसंतपुर उदाल,रुपैडिहा, जनपद- बहराइच बतायाlसंयुक्त गश्त के द्वारा गहन पूछताछ के दौरान युवक ने डरते हुए बताया कि मेरे पास 580 ग्राम चरस है और यह चरस नेपाल में किसी अंजान व्यक्ति से प्राप्त किया है जिसको रुपैडिहा (भारत) में छोटी छोटी मात्रा में बिक्री कर अधिक पैसा कमाने का काम करता है तथा साथ ही संयुक्त गश्त के दौरान रात में सीमा स्तम्भ संख्या 651/05 से 100 मी० भारत की तरफ एक अंजान व्यक्ति नेपाल से भारत की ओर आ रहा था जिसके पास से 58 बोतल अबैध नेपाली शराब (करनाली) व एक साइकिल बरामद किया गया, नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम गुड्डू, उम्र 32 वर्ष पिता रामभरोसे ,ग्राम-रामगढ़ी चारदा, रुपैडिहा जनपद बहराइच बताया |
पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की वह स्थानीय गांवो में शराब बेच कर कुछ पैसा कमाता हैं |बरामद चरस, नेपाली शराब व एक साइकिल के साथ दोनों अभियुक्ततों को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया | 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध नशीलें पदार्थो की तस्करी की रोकथाम, बिक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है तथा सीमावर्ती जनता से अपील की गई की इस प्रकार के मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सकेl

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …