लखनऊ, (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बताते हुए मरीजों को उससे सजग रहने की सलाह दी है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि दवा, इंजेक्शन या ग्लूकोज की एक्सपायरी देख लें। इस समय इनके जानलेवा साबित होने की खबरें लगातार बढ़ रही हैं।
अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया, “चेतावनी !!! उप्र के अस्पतालों में मरीज़ या परिजन अच्छी तरह से यह जांच-परखकर ही दवा, इंजेक्शन या ग्लूकोज़ लें कि कहीं समय के हिसाब से वो बेकार मतलब एक्सपायरी तो नहीं हैं। इनके जानलेवा साबित होने की ख़बरें लगातार बढ़ रही हैं। (भाजपा सरकार मरीज़ों को तो अपने भ्रष्टाचार से दूर रखे।)” इससे पहले अखिलेश यादव ने एक एम्बुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करने का वीडियो भी ट्वीट किया और लिखा, “ख़स्ताहाल भाजपा सरकार में एंबुलेंस को ख़ुद ही एंबुलेंस की ज़रूरत है।”