सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूरनपुर-पीलीभीत। एक किशोरी की संदिग्ध मौत हो जाने से कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में हड़कंप है। पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेसिंक टीम ने भी घटनास्थल पर पहंुचकर साक्ष्य जुटाए है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव नजीरगंज निवासी एक ग्रामीण की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर के अंदर कमरे में सो रही थी। इसी बीच देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी ने जहर खाने की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे ही किशोरी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए है। चारपाई के नीचे कुछ नीले रंग के जहरीले पदार्थ के कण भी मिले हैं। घर में तीन रैपर भी पाये जाने की जानकारी मिली हैं। धान में डालने वाली जहरीली दवाई के रैपर बताये गए है। पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक कांत कुमार शर्मा ने बताया है कि जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।