Breaking News

राजा भैया के तलाक मामले पर तीन अगस्त को सुनवाई करेगा साकेत कोर्ट

नई दिल्ली,  (हि.स.)। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के तलाक मामले पर सुनवाई टाल दी है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की ओर से आज जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की गई। कोर्ट ने 03 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 03 अगस्त को होगी।

राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक की अर्जी दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 अप्रैल को भानवी सिंह को नोटिस जारी किया था। मार्च महीने में भानवी ने दिल्ली के जोरबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था। राजा भैया अपने भाई के पक्ष में आ गए, जिसके बाद उन्होंने साकेत फैमिली कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी दाखिल की।

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक, वैश्विक मंच पर होगी…

देहरादून । प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी और पारंपरिक …