-तमिलनाडु के रहने वाला यह गैंग यूपी समेत अन्य राज्यो में घटनाओं को दे चुका है अंजाम
गोरखपुर। कैन्ट पुलिस ने टप्पेबाजी कर चारपहिया वाहनों से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान आर. भरत कुमार पुत्र रेंगन निवासी ग्राम गांधीनगर खरीबाकसर कालोनी मल्लय पट्टी थाना रामजीनगर जनपद त्रिच्ची उर्फ त्रिच्चनापल्ली तमिलनाडु के रूप में हुई।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह गैंग तमिलनाडु का है जिसका नाम रामजी नगर गैंग है। पकड़े गए टप्पेबाज के पास से पुलिस ने चोरी के 5 बैग, 8 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 डी.एल.व चोरी के कुल 38,140 रुपये तथा चोरी के अन्य कागज़ात व सामान बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी आर भरत कुमार ने बताया कि इसका “रामजीनगर गैंग” नाम से गिरोह है । गैंग में कई लोग है, जो तमिलनाडु के रहने वाले है और वहा से अलग अलग राज्यो के बड़े-बड़े शहरों में आंकर चौराहों और बाजारों में खड़े होकर उन गाड़ियों को चिन्हित करते हैं जिसके पिछले सीट पर बैग होता है।
मौका देखकर गाड़ी चला रहे व्यक्ति के पास 10-10 रूपये का नोट गिराकर या उसकी गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल आयल फेक कर इशारा करते है। जिसके तुरन्त बाद वह गाड़ी में बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतरता है। तभी हमारे अन्य साथी पीछे का गेट खोल कर उसमे रखे हुए बैग की चोरी कर लेते हैं । उस बैग को अपने अन्य दूसरे साथी को देकर ये लोग आगे निकल जाते है । इसी तरह ये एक दिन में एक जिले में कई घटनाएं कारित करते है और फिर किसी दूसरे शहर में चले जाते हैं । वही गाड़ी अगर सुन सान जगह पर भी खड़ी रहती है तो उसका शीशा तोड़ कर उसमे रखा बैग चोरी कर लेते हैं । इसके गिरोह ने कैन्ट इलाके के अलग अलग स्थानों पर पिछले दिनों 6 घटनाएं की थी। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर इनकी तलाश में जुटी थी।