Breaking News

बरेली में चोरों ने 27 तोला सोना, चांदी और नकदी पर किया ऐसे हाथ साफ, जानिए पूरा मामला

बरेली। बेखौफ चोरों ने मीरगंज के दो घरों से लाखों रुपये का 27 तोला सोना, एक किला चांदी और दो लाख से अधिज नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर दोनों घरों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने केबाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।

मीरगंज थाना क्षेत्र के नगरिया कल्याण के अंसारी मोहल्ले के रहने वाले अहमद नबी पुत्र मुन्ने की नोएडा में कपड़े बनाने की फैक्ट्री है। अहमद नबी तीन भाई हैं। तीनों भाई बाहर ही रहते हैं। अहमद नबी की चार माह पहले शादी हुई है। पुलिस ने बताया कि अहमद नबी की मां दूसरे भाई के घर में सो रही थीं और उनकी बहु अपनी मायके भोजीपुरा चली गई थी। इस दौरान चोरों को मौका मिल गया। अहमद नबी के घर से चोर 27 तोला सोना दो लाख रुपये नकद और एक किला चांदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वहीं दूसरा घर जाकिर हुसैन पुत्र असगर हुसैन का है। उनकी भी नोएडा में कपड़े बनाने की फैक्ट्री है।

वह अपने परिवार केसाथ घर में सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोर उनके घर में भी दाखिल हो गए। चोर उनकेघर से दस तोला सोना, चांदी के जेवरात और सत्तर हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर दोनों घरों में हडक़ंप मच गया। लाखों रूपए की चोरी की जानकारी पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर मीरगंज हरेन्द्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में चोरों के घर में दाखिल होने का कोई भी क्लू नहीं मिला है। अज्ञात चोरों केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …