Breaking News

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

हिंदू धर्म में सावन को बेहद पवित्र महीना माना जाता है, इस दौरान भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये भक्त सावन सोमवार को व्रत रखते हैं, साथ ही भगवान शिव के भक्त कई चीजें चढाते हैं, जिससे खुश होकर भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं, इस बार सावन 4 जुलाई से शुरु हो चुका है, मान्यता है कि धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा चढाने से भी वो जल्द प्रसन्न हो जाते हैं, साथ ही धतूरे के कुछ उपाय करके भी शिव जी की कृपा पाई सकती है।

सावन में करें ये महाउपाय
धन लाभ के लिये- ज्योतिष के मुताबिक सावन सोमवार के दिन धतूरे की जड़ को घर में स्थापित करें, इसके बाद मां काली की पूजा करके उनके बीज मंत्र का 108 बार जाप करें, जिससे धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है।

संतान प्राप्ति के लिये- ज्योतिष के मुताबिक सावन के महीने में धतूरा का फल शिवलिंग पर अर्पित करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
संकट दूर करने के लिये- शास्त्रों के मुताबिक सावन के महीने में अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ को घर में लाकर स्थापित कर दें, ऐसी मान्यता है कि इससे घर में आने वाला संकट टल जाएगा।

बुरी शक्तियों से बचाव के लिये- शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में काले धतूरे की जड़ को रविवार या मंगलवार के दिन घर में स्थापित करने से बुरी शक्तियां आसपास भी नहीं भटकती, साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …