लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने आगरा जनपद में मेट्रो ट्रेन का ग्राफ तैयार करने के बाद अब प्रयागराज में मेट्रो लाइट ट्रेन चलाने का मंजूरी दे दी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को भेजे गये विश्लेषण रिपोर्ट पर एक अध्ययन के बाद अधिकारियों ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही प्रयागराज में मेट्रो ट्रेन चलाने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो ट्रेन सिटी के संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से प्रयागराज में सम्भावानों की तलाश की। प्रयागराज में प्राधिकरण के अधिकारियों से मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए स्थलीय खाका मांगा गया। धार्मिक स्थलों और संगम क्षेत्र होने के कारण प्रयागराज में मेट्रो लाइट ट्रेन चलाने के लिए प्राधिकरण ने विश्लेषण किया। स्थलीय निरीक्षण कर खाका तैयार किया। जिसे मेट्रो काॅरपोरेशन के कार्यालय भेजने के बाद मंजूर कर लिया गया।
बरेली में दो रुट पर मेट्रो चलाने की तैयारी
प्रदेश के बरेली में मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए वर्ष की शुरुआत में मण्डलायुक्त ने बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। तभी बरेली में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए एक खाका तैयार किया गया था। जिसमें शहर से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए दो रुट पर मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना तैयार की गयी। जिस पर आगे की कार्यवाही चल रही है।