मथुरा, (हि.स.)। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में एक दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय बदमाश को हाईवे पुलिस और एसओजी की टीम ने गुरुवार बालाजी पुरम से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इसके पास से बीस लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, एक तमंचा और चोरी में उपयोग की जाने वाली कार बरामद की है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह, रिफाइनरी क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह ने दी है।
गुरुवार दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि थाना हाईवे व एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार अन्तरराज्यीय शातिर चोर नन्दकिशोर उर्फ सिन्टू पुत्र सौदान सिंह निवासी ग्राम नगला आंध्रा थाना औंछा जिला मैनपुरी हाल पता बसन्त वाटिका एटीवी के पीछे संजय पब्लिक स्कूल के पास सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सामने हाईवे के सर्विस रोड के पास खाली पडे ग्राउण्ड बालाजीपुरम से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी गये करीब 20 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, नगदी, चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण व चोरी में प्रयुक्त की गयी एक कार महिन्द्रा लोगन तथा 1 अवैध तमंचा बरामद हुये है। गिरफ्तार शातिर चोर पर मैनपुरी में 24, भरतपुर में 1, मथुरा के थाना हाईवे 11, रिफायनरी 1, सदर बाजार में 3 मुकदमे दर्ज हैं।
एएसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शातिर चोर नन्दकिशोर द्वारा ताला लगे हुए मकानों की रेकी कर मकान के गेट के सामने गाड़ी खड़ी करता था ताकि आते जाते लोग शक न करें और मकान मालिक समझकर इसी का फायदा उठाकर मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।