Breaking News

गर्भवती महिला की मौत पर पति समेत 8 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या का मामला दर्ज

जालौन (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। महिला के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न व दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। मृतिका के पिता की शिकायत पर पुलिस पति समेत 8 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पूरा मामला, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी गर्भवती पूजा 21 वर्ष पत्नी अमित कुमार की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुत्री की मौत के बाद पिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

कोतवाली कोंच के ग्राम खोहा निवासी राम औतर पुत्र शिवलाल ने बताया कि बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री पूजा का विवाह 19 जून 22 को जालौन कोतवाली के ग्राम खर्रा निवासी अमित कुमार पुत्र मलखान के साथ किया था। उन्होंने पुत्री की शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुसार पांच लाख रूपये दान दहेज में दिये थे। इसके बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे।

विवाह के बाद वह मोटरसाइकिल की मांग करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने पुत्री के साथ हुई घटनाओं की शिकायत पुलिस से भी कई बार की थी, किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री 8 माह की गर्भवती थी। ससुरालवालों ने उनकी पुत्री के साथ गाली गलौज के बाद लात घूसों से मार पीटा। जिससे गर्भ में पल रहे शिशु व उनकी पुत्री की मृत्यु हो गयी।

महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति अमित, पिता मलखान, मां मालती तथा उसकी दोनों बहिन अनीता व साधना और भाई सुमित व छोटे सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …