Breaking News

महिला ने पुलिस चौकी कर्मियों पर लगाया 10 हजार रुपये मांगने का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने गुरुवार दोपहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में लाइनपार पुलिस चौकी कर्मियों पर 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि पुलिस पैसे न देने पर उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी दे रही है। पीड़िता की शिकायत पर आज रात्रि में एसएसपी ने थाना मझोला एसएचओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

थाना मझोला क्षेत्र चाऊ की बस्ती निवासी महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति फर्जी जमानत करने के जुर्म में जेल में बंद है। वह शराब पीकर मारपीट करता था। इस वजह से 17 मार्च 2012 को जिलाधिकारी, डीआईजी, एसएसपी को शिकायती पत्र देकर वह अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से उससे अलग हो गई। आरोप है कि उसके पति के खिलाफ कोई वारंट जारी हुआ है। इस संबंध में लाइनपार चौकी की पुलिस उसके घर पहुंची और पति के बारे में जानकारी ली। जानकारी न देने पर पुलिस उससे 10,000 रुपये की मांग कर रही है। मांग पूरी न होने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। एसएसपी हेमराज मीना ने मझोला थाना प्रभारी को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Check Also

उन्नाव : घर में बारात आने की तैयारी कर रहे परिवार में लगा ग्रहण

सड़क दुघर्टना में बहन की शादी की तैयारी कर रहे हैं भाई की दर्दनाक मौत …