Breaking News

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पांच तस्करों से 4.09 किलो सोना पकड़ा, अंडरबियर में छिपाकर लाए थे लोग

लखनऊ  (हि.स.)। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा (अमौसी) पर कस्टम विभाग ने पांच यात्रियों के पास से 4.09 किलो सोना जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 2.49 करोड़ बताई जा रही है।

कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला ने बुधवार को बताया कि पांचों तस्कर दुबई से आने वाली उड़ान (उड़ान संख्या एफजेठ-443 और आईएक्स-194) से आये थे। शक होने पर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात कस्टम अफसरों ने रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान इन पांचों के पास से 4.09 किलोग्राम सोना जब्त बरामद हुआ। इस सोने के ये लोग अंडरबियर में छिपाकर लाए थे। इन सभी को हिरासत में लेने के बाद जब्त सोने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अमौसी एयरपोर्ट सोने की बरामदगी की यह पहली घटना नहीं है। तीन दिन पहले ही कस्टम ने एक सप्ताह पहले ही दो युवकों के पास से 1.07 करोड़ का सोना बरामद हुआ था जो शारहजहां से लेकर आये थे।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …