Breaking News

धर्मपाल सिंह ने अल्पकालिक विस्तारकों को दिया बूथ प्रबंधन का मंत्र, जानिए क्या है भाजपा का प्लान

-मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान शुरू करेगी भाजपा

-उत्तर प्रदेश में भाजपा निकालेगी 500 से अधिक अल्पकालिक विस्तारक

लखनऊ, (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को अल्पकालिक विस्तारकों की कार्यशाला में संगठनात्मक प्रशिक्षण देकर बूथ प्रबंधन का मंत्र दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पश्चिम क्षेत्र के अल्पकालिक विस्तारक कार्यशाला में मुरादाबाद तथा ब्रज क्षेत्र की कार्यशाला में बरेली में प्रशिक्षण दिया। जबकि प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने अवध क्षेत्र की कार्यशाला को भाजपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में सम्बोधित करते हुए अल्पकालिक विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया। इसके साथ प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने गोरखपुर क्षेत्र की कार्यशाला में वर्चुअली प्रशिक्षण दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश के लाखों बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करते हुए ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुभारम्भ किये जा रहे मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के 500 से अधिक अल्पकालिक विस्तारक भोपाल पहुंचेंगे।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान ही भाजपा की विजय रणनीति का केन्द्र बिन्दु है और आप सभी उस अभियान के केन्द्र बिन्दु हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात् आप सभी अन्य प्रदेशों में पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न संगठनात्मक जिम्मेदारियों तथा ‘‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत‘‘ अभियान में सहायक के रूप में कार्य करते हुए पार्टी की विजय का माध्यम बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण तथा वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के प्रारम्भ हुए युग को विस्तार देने के लिए हम सभी को मजबूत इकाई के रूप में कार्य करना है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …