Breaking News

मीरजापुर में एक कैदी की हुई मौत, एक सप्ताह से था बीमार; चोरी व जानलेवा हमले के आरोप में छह माह से जेल में था बंद

-मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा था उपचार

मीरजापुर (हि.स.)। जिला कारागार में निरूद्ध एक बंदी की मंडलीय चिकित्सालय में बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वह पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत पलियाखेड़ा निवासी विजय कुमार कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड इलाके में हुई एक चोरी की घटना का आरोपित था। पुलिस ने गृहस्वामी की तहरीर पर पांच लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। 27 जनवरी 2023 को जंगीरोड इलाके में चोरों की तलाश में जुटी पुलिस और विजय कुमार के बीच मुठभेड़ हुई थी। आरोप था कि विजय कुमार ने पीछा करने के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला किया था और पुलिस ने आरोपित विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी से वह जेल में बंद था।

प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा की मानें तो विजय कुमार एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। उसे भूख नहीं लग रही थी। बुखार आ रहा था। सांस भी फूल रही थी। यह देख उसे कारागार के अंदर चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। सोमवार को हालत अधिक बिगड़ने पर मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के भाई को दे दी गई है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …