जयपुर, (हि.स.)। राजस्थान से बिपरजॉय तूफान के गुजर जाने के बाद अब गर्मी- उमस बढ़ने की संभावना है। बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही एक बार फिर तापमान बढ़ सकता है। राज्य में अब 24 जून से दोबारा नौ जिलों में बरसात की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के अलावा शेष जगह मौसम शुष्क रहा।
मंगलवार को नागौर, चूरू, जयपुर, अजमेर के अलावा पूर्वी राजस्थान में धौलपुर, करौली के आसपास बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात अजमेर के जवाजा में 68 मिमी हुई। एक तरफ चक्रवात के कारण आधा राजस्थान में बाढ़-बारिश झेल रहा है, वहीं उत्तरी राजस्थान के जिलों में लोग गर्मी और उमस से परेशान है। श्रीगंगानगर में मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। यहां सूरज की तपन के साथ उमस भी खूब रही। यही स्थिति बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में रही। चूरू में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा और गर्मी तेज रही, लेकिन देर शाम मौसम बदलने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीकानेर में अधिकतम तापमान 40, पिलानी में 40.8 और हनुमानगढ़ में 42.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इन शहरों में भी लोग उमस से परेशान रहे। इन शहरों में अधिकांश जगह वातावरण में नमी का स्तर 50 से लेकर 80 फीसदी के बीच रहा।
राज्य में अब अगले कुछ दिन पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिण राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर समेत अन्य जिलों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। गर्मी बढ़ने के साथ ही इन क्षेत्र के जिलों में उमस से भी लोग परेशान होंगे।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 और 23 जून को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर बादल छाने के साथ से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन, 24 जून से पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में स्थानीय स्तर पर सिस्टम विकसित होगा, इसके असर से 24-25 जून पूर्वी राजस्थान में एक बार वापस बारिश की गतिविधियां शुरू होगी। इस सिस्टम के असर से बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।
चक्रवात गुजरने के बाद तापमापी का पारा अजमेर में 32.3, भीलवाड़ा में 32.4, अलवर में 35.5, जयपुर में 34, पिलानी (झुंझुनूं) में 40.8, सीकर में 35.5, कोटा में 37.2, चित्तौड़गढ़ में 33.8, उदयपुर में 32.5, बाड़मेर में 37.7, जैसलमेर में 39.5, जोधपुर में 34.3, बीकानेर में 40, चूरू में 41.7, धौलपुर में 31.1, बारां में 35.6, डूंगरपुर में 32.2, हनुमानगढ़ में 42.7, जालोर में 33.8, सिरोही में 31.3, सवाई माधोपुर में 32.5 और करौली में 35.5 पर आ गया है।