Breaking News

गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, 30 जुलाई तक हर रविवार को…

गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में टिकटों की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर वीकली स्पेशल हैदराबाद से 28 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार चलाएगी जाएगी। जबकि, ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद वीकली स्पेशल गोरखपुर से 30 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी।

NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, इस ट्रेन में SLRD का एक, जनरेटर सह लगेज यान का एक, जनरल सकेंड क्लास के 2, स्लीपर के 7, AC थ्री टियर के 9 और AC टू टियर के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे।

हैदराबाद से टाइमिंग
इस ट्रेन की टाइमिंग हैदराबाद से 21.05 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद से 21.30 बजे, काजीपेट से 23.19 बजे, दूसरे दिन पेड्डापल्ली से 00.10 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, बल्हारषाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.25 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं. से 18.35 बजे, उरई से 19.55 बजे, पोखरायां से 21.00 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, लखनऊ सिटी से 01.10 बजे और गोण्डा से 03.30 बजे छूटकर गोरखपुर 06.30 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर से टाइमिंग
वहीं, गोरखपुर से इस ट्रेन की टाइमिंग 08.30 बजे प्रस्थान गोण्डा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, लखनऊ सिटी से 13.12 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.10 बजे, पोखरायां से 16.12 बजे, उरई से 16.37 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं. से 18.45 बजे, भोपाल से 23.05 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, मंचिर्याल से 11.32 बजे, पेड्डापल्ली से 11.59 बजे, काजीपेट से 13.17 बजे और सिकन्दराबाद से 15.05 बजे छूटकर हैदराबाद 16.20 बजे पहुंचेगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …