Breaking News

कन्नौज: पूर्व प्रधान के हत्यारे से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक को लगी गोली

-शनिवार की रात प्रधान के बेटे ने साथियों संग की थी पूर्व प्रधान की हत्या

कन्नौज,  (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव में शनिवार की रात चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार को बताया कि पूर्व प्रधान के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबिन में जुटी थी, कई स्थानों पर दबिश भी दी गई। दबिश के दौरान ही पुलिस और हत्यारों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को जवाबी कार्रवाई में गोली लग गई। मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान आरोपी राकेश व मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस की गोली से राकेश घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अमरा गांव की पूर्व प्रधान रामदास (45) का हीरापुरवा गांव निवासी वर्तमान प्रधान रामश्री के बेटे दीपू राजपूत से शनिवार रात को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने अपने साथियों की मदद से घर में घुसकर पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। इसी दौरान पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए है। पुलिस की गोली से बदमाश राकेश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती देर रात को गोली मारकर पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपित के पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए बाकियों की तलाश की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …