Breaking News

जब प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर चला किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान, जानें फिर क्या हुआ…

रेलवे को चेकिंग अभियान में 478 यात्रियों से 3,14,930 का राजस्व प्राप्त

प्रयागराज, (हि.स.)। छिवकी स्टेशन पर किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 209 यात्री, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 261 यात्रियों तथा गन्दगी फैलाने वाले 08 यात्रियों सहित कुल 478 यात्रियों से रुपये 3,14,930 बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज मण्डल शशीभूषण एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज मण्डल द्वितीय हिमांशु शुक्ला के मार्गनिर्देशन में 14 टिकट चेकिंग स्टाफ, 04 जीआरपी तथा 5 आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जाँच के स्टेशन से बाहर न जा सकें।

उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …