Breaking News

सीवर के खुले मेनहॉल में गिरने से बच्चे की मौत, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

फरीदाबाद,  (हि.स.)। सेक्टर- 59 औद्योगिक क्षेत्र स्थित खुले सीवर के मैनहोल में गिरकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा शनिवार की शाम मेनहॉल में गिरा था। रविवार की सुबह उसकी लाश बरामद की गई।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और उन्होंने यहां स्थित एक कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-59 औद्योगिक क्षेत्र में सविता नामक महिला के पति की चाय का खोखा है। शनिवार सायं सविता अपने पति की मदद करने के लिए अपने घर से अपने बच्चे पांच वर्षीय आनंद के साथ खोखे पर आई थी। यहां प्रशासन द्वारा रोड पर खुदाई का काम चल रहा है, जिसके चलते एक तरफ की सडक़ बंद है, जबकि दूसरी तरफ से आवाजाही जारी है, जहां यह सीवर का मेनहॉल खुला था।

सविता चाय की दुकान पर काम करने लगी और पांच वर्षीय आनंद खेलते-खेलते अचानक मेनहॉल में गिर गया। काफी देर तक जब आनंद नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढने लगे, काफी देर बाद किसी ने सीवरेज के मेनहॉल में बच्चे की चप्पलें तैरती देखी तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। रविवार की सुबह बच्चे की लाश मेनहॉल के दूसरे छोर पर दिखाई दी।

लोगों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि इस घटना के दौरान कंपनी प्रबंधक अथवा कर्मचारियों ने किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की, अगर समय पर मदद की जाती तो बच्चे की जान बच सकती थी। इस मामले को लेकर लोगों ने कंपनी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …