Breaking News

युवाओं को नौकरी देने को ब्लॉक स्तर पर लगेंगे रोजगार मेले, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

मेरठ,   (हि.स.)। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। 19 जून से तीन जुलाई तक मेरठ जनपद में 12 रोजगार मेलों का आयोजन होगा।

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने बताया कि जनपद मेरठ के 12 ब्लॉकों में 19 जून से तीन जुलाई तक 12 रोजगार मेलों का आयोजन होगा। इन रोजगार मेलों में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित एसआईएस सिक्योरिटी दिल्ली, ओरिएंट इलेक्ट्रोनिक्स एव इलेक्ट्रशियन, एडलवाईज टोकियो लाईफ इन्शोरेेंस एवं चैक मेट सिक्योरिटी कम्पनियां भाग लेगी।

इन रोजगार मेलों में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क हरेगी। इस दौरान युवाओं को शिक्षण, प्रशिक्षण, करियर रोजगार, स्वरोजगार से सम्बन्धित अवसरों से परिचित कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 जून को विकास खंड जानी खुर्द, 20 जून को विकास खंड खरखौदा, 21 जून को विकास खंड रोहटा, 22 जून को विकास खंड हस्तिनापुर, 23 जून को विकास खंड माछरा, 24 जून को विकास खंड मवाना, 26 जून को विकास खंड परिक्षितगढ़, 27 जून को विकास खंड दौराला, 28 जून को विकास खंड सरधना, 30 जून को विकास खंड सरूरपुर, एक जुलाई को विकास खंड रजपुरा तथा तीन जुलाई को विकास खंड मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …