Breaking News

फिरोजाबाद: युवक की संदिग्ध मौत, जहर देकर हत्या का आरोप, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

फिरोजाबाद  (हि.स.)। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए तीन नामजदों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सिरसागंज क्षेत्र के सिरसाखास निवासी संतोषी देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति डैनी (22) पुत्र सुभाष रोजाना की तरह शनिवार को भी सुधीर गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता निवासी इटवा रोड कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद के आवास नरसिंह प्लाजा सिरसागंज के पास काम करने गये थे। सुधीर गुप्ता का एलपी कोल्ड अरांव रोड सिरसागंज पर है। मेरे पति इनके आवास पर ही लगभग 10 वर्ष से काम करते थे। आज सुधीर गुप्ता व राकेश गुप्ता पुत्रगण लालता प्रसाद व शिवम गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी गण इटावा रोड सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ने मेरे पति के साथ अपने घर पर ही मारपीट करके जहर देकर हत्या करके उपचार के लिए ले गये। हम लोगों को उस समय कोई सूचना नहीं दी। बाद में हम लोगों को बताया कि हम उपचार के लिए ले जा रहे है लेकिन सही बात नहीं बतायी कि कहां उपचार कराने जा रहे है। जिससे हम लोग भी मौके पर पहुंच जाते, कुछ देर बाद यह लोग मेरे पति के शव को एमडी जैन सिरसागंज फिरोजाबाद कॉलेज के सामने रखकर समय करीब चार बजे छोड़कर भाग गये। मेरे पति का शव एम्बुलेंस में रखा है। मेरे पति के पास उनका मोबाइल भी नहीं है, फोन लापता है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह का कहना है कि कुछ लोग शिकायत लेकर थाने आए थे। एक डैनी नाम के युवक की संदिग्ध मौत हुई है। इस प्रकरण परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक जिसके यहां काम करता था परिजनों ने उन्हीं पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …