Breaking News

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर स्वागत

-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी, दर्शन पूजन के बाद पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के भाई के प्रीतिभोज कार्यक्रम में होंगे शामिल

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार देर शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से विमानतल पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस आए। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के भाई के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से मुख्यमंत्री वापस सर्किट हाउस लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री भाजपा के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून को होने वाले वर्चुअल संवाद की तैयारियों की जानकारी पदाधिकारियों से लेंगे। इसके बाद सोनभद्र के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के शहर में प्रवास और रात्रि विश्राम को देखते हुए सर्किट हाउस और आसपास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। मुख्यमंत्री के आने जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …