कानपुर (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार गोवंश संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सूबे के सभी जनपदों में गौशाला का निर्माण भी कराया गया है। गौवंशों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कानपुर में 25 गौशाला निर्माण कराने की तैयारी है। यह जानकारी गुरुवार को जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आर.पी.मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर में गौ संरक्षण के लिए सरकार गंभीर है। जनपद में पच्चीस नई गौशालाओं का निर्माण होना है। इसके लिए शासन से निर्देश भी जारी किया गया है। जिले के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गौशाला के लिए जमीन चिन्हित करके पूरी योजना को मूर्त रूप देने के लिए तैयारी करें।
इसके साथ ही गौशालाओं का निर्माण कराने में मनरेगा विभाग को भी निर्देश दिया है कि वह पूरा सहयोग करें। कुछ गौशाला के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जनपद में दो प्रकार की गौशालाओं का निर्माण हुआ है। कुछ तो ऐसी है जो अस्थाई है, जिन्हें सरकार उपयुक्त जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद दूसरे स्थान पर ले जा सकती है। कुछ स्थाई बनी है। शासन ने यह भी निर्देश जारी किया है कि गौशाला परिसर में भी पौध रोपण किया जाए, ताकि गर्म मौसम में वे छाया का काम करेंगे।