Breaking News

इलाज के दौरान उपनिरीक्षक की मौत, नींद की गोली खाने से बिगड़ी थी हालत

बस्ती (हि.स.)। जनपद के पुलिस लाइन में तैनात एक उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की हालत गंभीर होते देख देर रात बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक राजन मिश्र (36) मूल रूप से बहराइच जिले के रहने वाले थे। यहां वह पत्नी व दो बच्चों के साथ शहर के शिवा कालोनी में रहते थे। पत्नी संगीता तिवारी पुरानी बस्ती थाने में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। कुछ महीने पहले राजन परशुरामपुर थाने में तैनात थे। वहां से उन्हें एक मामले में पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे अवसाद में आए राजन ने अधिक संख्या में नींद की गोली खा ली और कमरे में खुद को बंद कर लिया। पत्नी ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर राजन को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …