Breaking News

65 साल के दरिंदे को दादा बोलती थी 15 साल की मासूम, वहीं बच्ची के साथ पांच माह से कर रहा था…

बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ हैवानियत का खुलासा

भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाले 65 साल के हैवान बने वृद्व द्वारा 15 साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म किये जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। घर के सामने रहने वाले हैवान बने आरोपी वृद्व मथुराप्रसाद को किशोरी दादा बोलती थी, और वही बीते करीब पॉच माह से उसे धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा था। आरोपी के वहशीपन का खुलासा उस समय हुआ जब किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल लेकर पहुंचे वहॉ पता चला कि किशोरी को तीन महीने का गर्भ है। इकसे बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस के मुताबिक इलार्क में रहने वाली नाबालिग ने दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की है। उसके माता पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं। बीते दिनो किशोरी की तबीयत ठीक न होने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल लेकर गये थे। वहां डॉक्टर ने चेकअप किया तब पता चला कि किशोरी को तीन महीने का गर्भ है।

अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, खबर मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई। किशोरी की मॉ ने जब बेटी से पूछताछ की तब उसने बताया कि पॉच महीने पहले मई माह में वह घर में अपने भाई-बहनो के साथ खेल रही थी। बाद में उसके अकेला पाकर सामने रहने वाले दादा घर में घुस आये और उसके साथ गंदा काम किया था। किशोरी ने जब चीखने की कोशिश की तब दादा ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। किशोरी ने मॉ को आगे बताया कि गंदा काम करने के बाद दादा ने उसे इसके बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके डर से उसने किसी से शिकायत नहीं की थी। इसके बाद आरोपी दादार करीब पॉच बार उसके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। बाद में महिला अधिकारी ने नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी मथुरा प्रसाद के खिलाफ बलात्कार, घर में घुसने, बंधक बनाने समेत पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …