Breaking News

5 साल से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में तैनात पंचायत सचिवों के होंगे तबादले

 गोसाईगंज लखनऊ। 5 साल से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में तैनात पंचायत सचिवों के जल्द ही तबादले किए जाएंगे। इस पर पंचायत सचिवों से भी प्रस्ताव मांगे गए हैं कि वे किस ब्लॉक में जाना चाहते हैं। आपको बता दे कि गोसाईगंज मोहनलालगंज सहित राजधानी के कई ब्लॉकों में पंचायत सचिव 5 साल से अधिक समय से एक ही ब्लॉक में तैनात हैं।तबादला नियमावली हाल ही में लागू की गई है इसके आधार पर पंचायत सचिवों के तबादले किए जाने हैं।
डीपीआरओ हिमांशू शेखर ठाकुर,डीडीओ अजीत कुमार सिंह व  सीडीओ रिया केजरीवाल के स्तर से तबादला प्रक्रिया पर कार्रवाई चल रही है। जल्द ही तबादला सूची जारी हो सकती है। इसको लेकर लंबे समय से मनचाहे गांव में डटे पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है। देखना यह है अधिकारी क्या कार्रवाई कर पाते हैं। क्योंकि हर साल पंचायत सचिव जुगाड़ लगाकर अपना तबादला रुकवा पाने में कामयाब हो जाते हैं।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …