Breaking News

31 साल पहले हुई थी महिला की हत्या, इंटरपोल तक सबने लगा दिया था दिमाग; अब इस तरह हुई पहचान

ब्रुसेल्स (ईएमएस)। करीब 31 साल पहले बेल्जियम में एक महिला की हत्या की गई थी। महिला की अब जाकर उसके टैटू से पहचान हुई है। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस से लेकर इंटरपोल तक सबने दिमाग लगा दिया था। अब जाकर इंटरपोल के जांचकर्ताओं ने राहत की सांस ली। महिला की पहचान रीटा रॉबर्ट्स के रूप में हुई है। रीटा का शव 3 जून 1992 को बेल्जियम के एंटवर्प में एक नदी में मिला था। रिपोर्ट के अनुसार वह उन 22 महिलाओं में से एक थी जिनकी रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी और यह मामला पुलिस से लेकर इंटरपोल को सालों से परेशान कर रहा था। नीदरलैंड, जर्मनी और बेल्जियम की पुलिस शुरू में हैरान थी, लेकिन बाद में इसमें शामिल महिलाओं की पहचान करने के लिए सहयोग किया।

रीटा को उनके विशिष्ट फूल टैटू के कारण पहचाना जा सका। जबकि उनके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। वो उस घटना से अनजान थे जो सालों पहले घटी थी। इस साल रीटा के बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित हुआ था जिसमें उनकी टैटू की एक तस्वीर शामिल थी। उनकी टैटू पर हरी पत्तियों वाला एक काला गुलाब और उसके नीचे ‘आर’निक’ लिखा हुआ था। रीटा के परिवार के सदस्यों में से एक ने लेख देखा और उनकी पहचान की इसके बाद परिवार के सदस्य पुलिस के साथ काम करने के लिए बेल्जियम गए और रीटा की आधिकारिक तौर पर पहचान की गई। जिस साल उनकी मौत हुई उस साल फरवरी में रीटा कार्डिफ स्थित अपने घर से बेल्जियम के एंटवर्प की यात्रा की थी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …