Breaking News

2024 के प्रथम माह योगी सरकार को मिला 60 प्रतिशत अधिक राजस्व, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी के प्रयासों का दिख रहा असर, जनवरी 2024 में प्रदेश सरकार को हुई 5,005.06 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति

गत वर्ष जनवरी 2023 की तुलना में जनवरी 2024 तक 15.60 प्रतिशत अधिक कुल 36,122.36 करोड़ रुपए की हुईं प्राप्तियां

लखनऊ । उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के अभियान के साथ ही योगी सरकार प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। जनवरी माह में प्रदेश सरकार को राजस्व प्राप्तियों के आंकड़ों का डेटा देखें तो सीएम योगी के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष जनवरी माह की तुलना में इस वर्ष यानी जनवरी 2024 में प्रदेश को करीब 60 प्रतिशत अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।

वर्ष 2024 के प्रथम माह यानी जनवरी 2024 की राजस्व प्राप्तियों के जारी डेटा के अनुसार प्रदेश सरकार को इस दौरान कुल 5,005.06 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। यह गत वर्ष के माह जनवरी 2023 के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में 59.17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शा रहा है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 तक कुल 36,122.36 करोड़ रुपए की प्राप्तियां हुई हैं जो आलोच्य अवधि की गत वर्ष जनवरी 2023 की प्राप्तियों 31,246.62 करोड़ के सापेक्ष 15.60 प्रतिशत की वृद्धि की ओर इशारा कर रही है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश न सिर्फ निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, बल्कि तेजी से अपने लक्ष्य की ओर भी बढ़ रहा है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …