Breaking News

20 जून तक बन्द रहेंगे सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध विद्यालय, जानिए क्या है वजह

– डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिक्वेस्ट मानी, दी अनुमति

– 26 जून तक पहलर ही बन्द हो चुके हैं परिषदीय विद्यालय

गोरखपुर (हि.स.)। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिले के आठवीं तक के सभी स्कूलों को 20 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। पहले ये 15 जून से खुलने वाले थे। शासन ने पहले केवल परिषदीय विद्यालयों को 26 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। इधर, डीएम से मिली अनुमति के बाद अब सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध विद्यालय 20 जून तक बंद रहेंगे।

गोरखपुर में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को पत्र लिखकर 20 जून तक आठवीं तक के स्कूल बंद रखे जाने की अनुमति मांगी थी। जिलाधिकारी ने इसे मान लिया। सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध विद्यालय 15 जून और उसके बाद खुलने वाले थे। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 20 जून तक आठवीं तक के स्कूल बंद रखे जाने की अनुमति मांगी थी। जिलाधिकारी ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को 20 जून तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Check Also

यह उपाय मंगल से संबंधित सभी दोष करेंगे दूर, जिंदगी की परेशानियां हो जाएगी कम

मनुष्य के जीवन में कोई ना कोई ग्रह शुभ और अशुभ प्रभाव अवश्य देता है, …