Breaking News

190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के 11 सदस्य गिरफ्तार; 169 बैंक खातों में. …

– 169 बैंक खातों में पड़े दो करोड़ फ्रीज, 13 लाख 40 हजार बरामद

आज़मगढ़ । पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 190 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठित गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में कुल 169 बैंक खातों में लगभग दाे करोड़ रुपये फ्रीज किए गए। इसके अतिरिक्त 13.40 लाख रुपये नगद, 51 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिम कार्ड, सात चेकबुक, तीन आधार कार्ड, और एक जियो फाइबर राउटर भी बरामद किया है।

साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने रेड्डी अन्ना, लोटस और महादेव जैसे प्रतिबंधित ऑनलाइन एप के जरिए ठगी करने वाले इस गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेटा और टेलीग्राम पर विज्ञापन देकर लोगों को फंसाता था।

पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हेमराज मीना ने बताया कि गैंग पीड़ितों को पैसे दोगुने या तिगुने करने का लालच देकर उनकी लॉगिन आईडी बनाता और ऑनलाइन गेम्स के जरिए उनके खातों से पैसे निकालकर फर्जी खातों में ट्रांसफर करता था। पीड़ितों की आईडी ब्लॉक कर दी जाती थी। इस संगठित गैंग ने भारत के अलावा श्रीलंका और यूएई के सदस्य भी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश से छह, बिहार से दाे, उड़ीसा से दाे और मध्य प्रदेश का एक अभियुक्त शामिल है। इन अभियुक्तों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 70 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।

इनकी गिरफ्तारी 25 नवंबर को नगर कोतवाली के रैदोपुर क्षेत्र में स्मार्ट मॉल के सामने स्थित एक मकान से की गई। थाना साइबर क्राइम प्रभारी और उनकी टीम ने सूचना पर दबिश देकर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी राम सिंह, मीरजापुर निवासी संदी यादव, विकास यादव, वाराणसी निवासी आकाश यादव, उड़ीसा का रहने वाला विशालदीप, प्रदीप क्षत्रिया, आजमगढ़ निवासी मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा, महाराजगंज निवासी अमित गुप्ता है। इसके अलावा बिहार निवासी अजय कुमार पाल, आनंदी कुमार यादव, मध्य प्रदेश निवासी पंकज कुमार है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आजमगढ़ में दो यूनिट चला रहे थे, जिनमें कुल 13 सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत थे। ये लोग सरकार द्वारा प्रतिबंधित एप का उपयोग कर ठगी करते थे। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पीड़ितों से संपर्क किया जाता था। गैंग द्वारा अर्जित धनराशि को फर्जी खातों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझेदारों के साथ बांटा जाता था।

Check Also

बरेली : धोखाधड़ी करने वाला ठग बाबा  गिरफ्तार, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद

बरेली  । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बरेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते …