Breaking News

17 साल की लड़की से दुष्कर्म, मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में एक नाबालिग लड़की को फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना हुई है. इस मामले में गुजराती फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और निर्माता के खिलाफ अँधेरी की डीएननगर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय गुजराती फिल्म अभिनेता और निर्माता ने 17 वर्षीय लड़की को फिल्म में अभिनय करने का लालच दिया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस मामले में पीड़ित लड़की ने डीएननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता भी गुजराती है. वहीं आरोपी फिल्म निर्माता और अभिनेता भी गुजरात के रहने वाले हैं. वह फिलहाल अंधेरी में रहते हैं।

आरोपी पीड़ित लड़की के चाचा का परिचित था. लड़की आरोपी से इस उम्मीद में परिचित हुई कि उसे किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा. फिर सोमवार को आरोपी ने पीड़िता को अंधेरी के एक होटल के कमरे में बुलाया. वहां उसके साथ छेड़छाड़ की. इस घटना के बाद डरी हुई लड़की भागकर सीधे डीएननगर पुलिस स्टेशन पहुंची. उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नाबालिग लड़की की शिकायत के बाद, डीएननगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़ के इरादे से हमला) और पॉक्सो (सुरक्षा), 8 (यौन हमला) के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आगे की जाँच डीएननगर पुलिस कर रही है.

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …