Breaking News

16 अगस्त को सपा निकालेगी विकास-रोजगार यात्रा, इस तारीख को प्रदेश कार्यालय में अखिलेश करेंगे बैठक

लखनऊ,  (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में कन्नौज में समाजवादी विकास-रोजगार यात्रा 16 अगस्त को निकाली जाएगी। कन्नौज में काऊमिल्क प्लांट से मंडी तक समाजवादी बड़ी संख्या में इस यात्रा में शिरकत करेंगे। यह यात्रा पहले छह अगस्त से निकलने वाली थी।

 

राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि अखिलेश यादव की यह यात्रा भाजपा सरकार के दौर में कन्नौज सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों की बर्बादी को रेखांकित करेगी। विकास कार्यों के प्रति भाजपा की उपेक्षापूर्ण नीति और बिगड़ी कानून व्यवस्था से जनता बेहाल है।

 

सपा मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के विधान मण्डल दल की बैठक 06 अगस्त को दोपहर समय 12 बजे प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आहुत की गई है। बैठक में विधान सभा एवं विधान परिषद के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …