Breaking News

11 साल से फ्री की बिजली का मजा ले रहा था कपल, विभाग ने थमाया 18 लाख का बिल, अब बिल्ली को कोस रहे… 

वॉशिंगटन (ईएमएस)। यूके के एक कपल ने पिछले ग्यारह साल से बिजली का बिल नहीं भरा, लेकिन 11 साल बाद उन्हें जोरदार झटका लगा। यूके के रहने वाली 44 साल की ली हाइनेस और 45 साल की जो वूडली को बिजली विभाग ने अट्ठारह लाख का बिल थमा दिया।

इस कपल का कहना है कि उन्हें ग्यारह साल से बिजली का बिल नहीं मिला था। उन्होंने काफी बार बिल पाने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने बिजली ऑपरेटर को ढूंढने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने कोशिश छोड़ दी। अब ग्यारह साल बाद बिजली विभाग ने उन्हें अट्ठारह लाख का बिल थमाया है। 2005 में कपल ने अपने नए घर में एंट्री की थी। इसके बाद से ही उन्हें बिजली का बिल नहीं मिला था। कपल का कहना है कि उन्होंने कई बार अपने ऑपरेटर को ढूंढने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस साल उन्हें एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि उनकी बिल्ली के कारण पोस्टमैन उनकी चिट्ठियां नहीं पहुंचा पा रहा है।

जब भी कोई कपल के मेलबॉक्स में कुछ डालने की कोशिश करता था तो बिल्ली उसपर अटैक कर देती थी। यही कारण था कि कपल को 11 साल से बिजली का बिल नहीं मिला। बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने कपल को बिल देना चाहा था लेकिन उनकी बिल्ली के कारण ऐसा नहीं हो पाता था। लेकिन कपल का कहना है कि जब उन्हें बाकी सब चीजों का बिल मिल जाता था तो ये सिर्फ बिजली बिल के साथ ही क्यों हुआ?

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …