फ़ोटो मृतक का फाइल फोटो
उचौलिया खीरी। जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उचौलिया थाना क्षेत्र में 16 साल के किशोर ने युवक के साथ मिलकर एक ग्रामीण से 10 हजार रुपये लूटे, फिर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। नौ दिन बाद मृतक का कंकाल बरामद हुआ है। राजेश पुत्र रामासरे निवासी बनकागाॅव ने 16 अप्रैल को थाने में लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसका भाई किशोरी पुत्र रामासरे 13 अप्रैल की शाम करीब 6:00 बजे दूसरी मोपेड से अपनी टीवीएस मोपेड को गिरवी से छुडाने गया था (जो उसने 10000 रूपों में गिरवी रखी थी) उसके साथ में गांव का ही नवनीत पुत्र अमर सिंह भी गया था। परिजनों के मुताबिक उसके साथ में गया नवनीत उसी रात को वापस आ गया था और मोपेड को किसोरी के घर में खड़ा कर दिया जब परिजनों ने किशोरी के बारे में उससे पूछा तो वह भागने लगा। इसी शक के आधार पर किशोरी के भाई ने 16 अप्रैल को लिखित तहरीर थाने में दी थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नवनीत को थाने पर बुलाकर कुछ देर बाद छोड़ दिया था। दबाव पढ़ने पर पुलिस ने आरोपी नवनीत को पूछताछ के लिए दोबारा थाने पर बुलाया जिसके बाद उसने जुर्म का इकबाल किया। आरोपियों की निशानदेही पर नौ दिन बाद उसका कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में एक किशोर समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गांव वालों के मुताबिक आरोपी मृतक किशोरी के साथ उठते बैठते थे और गांजा का नशा भी करते थे। 13 अप्रैल को किशोरी के साथ आरोपी नवनीत दूसरे आरोपी रहीमपुर निवासी बाबा मुल्तान सिंह के यहां गया था। पुलिस के मुताबिक वहां किसी बात को लेकर विवाद होने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर किशोरी के पास रखे ₹10000 छीन कर उसकी लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। और शव को जंगल में फेंक दिया।
मृतक किशोरी की शादी हो चुकी थी और उसकी एक लड़की है बताया जाता है कि उसकी पत्नी दिमागी रूप से कमजोर है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर भेज दिया है और दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है आगे की कार्रवाई की जा रही है।