Breaking News

1000 करोड़ के पार पहुंची विराट की नेटवर्थ, जानिये कहां से होती है मोटी कमाई

सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट से हर साल कमाते हैं करोड़ों रुपये

नई दिल्‍ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली मैदान के अंदर जिस प्रकार बल्लेबाजी में अपना दबदबा बनाये रखते हुए। वहीं हाल उनका मैदान के बाहर भी है। इससे उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ रही है। वह सबसे धनी क्रिकेटरों में से एक हैं। कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गयी है। उन्हें क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अनुबंध में एक प्लस वर्ग में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं। कई कंपनियों में निवेश भी उन्‍हें भारी रिटर्न मिल रहा है। विराट जितनी कमाई क्रिकेट से करते हैं, उससे 4 गुना ज्यादा कमाई विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टार्टअप्स से वह कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार विराट को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के 6 लाख और टी 20 के मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपए का भुगतान करती है। एक कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार विराट की वर्तमान नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये हो गयी है।
विराट कोहली ने कई कंपनियों में निवेश किया है। इनमें ब्लूट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं। इससे भी उन्हें भारी लाभ होता है। इसके साथ ही ब्रांड्स प्रमोशन से भी उन्हें जमकर पैसा मिल रहा है। वह एक विश्रापन के लिए हार साल 7.50 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं। इस प्रकार ब्रांड एंडोर्समेंट से ही उन्हें हर साल करीब 175 करोड़ रुपए कमाई मिलते हैं। वह सोशल मीडिया से भी मोट कमाई कर रहे हैं। वह फुटबॉल क्लब एफसी गोवा के साथ ही एक कुश्ती और टेनिस टीम के भी मालिक हैं।

उनके सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विराट के इंस्टाग्राम पर 252 और ट्विटर पर 56.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर विराट एक पोस्ट से ही 8.9 करोड़ रुपए कमाते हैं। वहीं ट्विटर पर एक पोस्ट के लिए वह 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं। उनके पास कई आलीशान बंगले और फ्लेटस के साथ ही लक्जरी कारें भी हैं।

Check Also

कुम्भनगरी : जानें कितने होते हैं ‘कुंभ’, सभी को होनी चाहिए ये जानकारी

कुम्भनगर । भारतीय संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का अत्यधिक विशेष महत्व है। यह …