Breaking News

10 वर्ष की बच्ची की मौत के मामले में घिरी भोजपुर पुलिस, डीआईजी के आदेश पर एसपी देहात करेंगे जांच

-एसपी देहात की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी : डीआईजी

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में 10 वर्ष की बच्ची की मौत के मामले में पहले हादसा और फिर हत्या का बयान देने में थाना भोजपुर पुलिस घिर गई है। पुलिस उप-महानिरीक्षक ने इस मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीणा को जांच करने के आदेश दिए हैं।

थाना भोजपुर क्षेत्र में बीत् 06 मई को ढेला नदी के किनारे दस साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था। बच्ची 02 मई को शादी समारोह से अचानक गायब हो गई थी। बच्ची को उसके परिजन एक परिचित के पास छोड़कर आए थे। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी तो दर्ज की थी लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन परिचित पर ही हत्या का आरोप लगा रहे थे। परिजनों ने प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने हत्या को दर्ज किया था।

थाना भोजपुर पुलिस ने डूबकर मौत होने की बात कहकर मामले में नामजद आरोपित पर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था। मृतका के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस उच्च अधिकारियों से कर दी जिसके बाद बीते रविवार को पुलिस एक्शन में आई और उसी नामजद आरोपित को हत्या में ही गिरफ्तार कर लिया था और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था।

मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने इस मामले में एसपी देहात को जांच करने के आदेश दिए हैं। डीआईजी ने बताया कि एसपी देहात की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …