Breaking News

03 जुलाई से खुलेंगे बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन समस्त विद्यालय, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी स्कूल अब दो जुलाई तक बंद रहेंगे और सभी स्कूल 03 जुलाई से खुलेंगे।

यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी बीएसए को भेजे पत्र में इसका अनुपालन कराने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश की अवधि भीषण गर्मी को देखते हुए घोषित किया गया है। अब 03 जुलाई से विद्यालय नियमित खुलेंगे।

उल्लेखनीय है कि, अभी तक ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून से 26 जून तक बढ़ाने की घोषणा की गई थी। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के जारी आदेशानुसार अभी तक परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। बाद में सचिव के आदेश पर ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई से 26 जून तक बढ़ा दी गई थी। अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसको देखते हुए प्रदेश के सभी बेसिक विद्यालयों को 02 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …