Breaking News

होली चार माह बाद…..लेकिन ट्रेनों में वेटिंग अभी से शुरु, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली (ईएमएस)। होली अभी चार महीने बाद है, लेकिन घर जाने के लिए ट्रेनों की टिकट बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। 25 मार्च 2024 को आने वाली होली से चार महीने पहले ही लोग धड़ाधड़ ट्रेनों की बुकिंग कर रहे हैं। कई ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग लिस्ट आ रही है। इसके बाद जो लोग अभी टिकट बुक नहीं करा सके हैं, उनके लिए होली पर घर जाना या अपनों से मिलना आसान नहीं होने वाला। खासकर यूपी-बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में अभी से वेटिंग लिस्ट पर टिकट मिल रहा है।

अपने परिवार से सैकड़ों मीलों दूर नौकरीपेशा या मजदूरी करने वाले लोगों के लिए ये त्यौहार ही हैं, जो उन्हें अपनों के करीब लाते हैं। अगले साल 25 मार्च को होली मनाई जानी है। चार महीने पहले ही ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है। लोग घर जाने के लिए वेटिंग लिस्ट पर टिकट बुक कराने को मजबूर हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ रेल मार्गों पर, खासकर यूपी और बिहार के लिए टिकट वेटिंग लिस्ट पर चल रहे हैं।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, 29 नवंबर की सुबह आनंद विहार दिल्ली से बिहार भागलपुर के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 23 मार्च 2024 तक वेटिंग लिस्ट मिलेगी। यहां सुबह 10 बजे तक स्लीपर पर 7, थर्ड एसी पर 20, सेकंड एसी पर 10 और फर्स्ट एसी पर 1 वेटिंग लिस्ट दिखा रहा था। वहीं, मुंबई सीएसटी से लखनऊ के लिए पुष्पक एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग लिस्ट है। सुबह 10 बजे तक यहां स्लीपर के लिए 39, थर्ड एसी के लिए 41, सेकंड एसी के लिए 5 वेटिंग लिस्ट दिखा रहा है।

अगर आप आज 22 मार्च 2024 के लिए दिल्ली से पटना के लिए फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, तब एक विमानन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसकी कीमत 4334 रुपये होगी। जबकि, होली के दौरान बुक करने पर बहुत महंगी दिखा रही है। इसी तरह, अगर आप आज 21 मार्च 2024 के लिए मुंबई से लखनऊ का टिकट बुक करते हैं, तब इसकी कीमत 4713 रुपये होगी। 23 मार्च के लिए इसकी कीमत 5226 रुपये शो कर रहा है। यह टिकट आपको होली के दिन 15000-20000 रुपये तक पड़ रहा है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …