Breaking News

होली के रंग और रील्स के नशे में आज के युवा, फिर बनाया गया अश्लील वीडियो

नई दिल्ली (ईएमएस)। शॉर्ट वीडियो और सोशल मीडिया पर खुद को फेमस करने का नशा आज के युवाओं पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि, उन्हें रिस्क लेने में तो कोई डर नहीं ही लगता है, साथ ही वो शालीनता को भी भूलते जा रहे हैं और खुले आम अश्लील वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है नॉएडा से जहां दो युवतियां स्कूटी के पीछे आमने-सामने बैठ कर यातायात नियमों का तो उल्लंघन किया ही, साथ ही फिल्मी गाने पर अश्लील वीडियो भी बनाया। जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे एक-दूसरे की तरफ चेहरा कर के बैठी युवतियां, जिनके चेहरे रंग-बिरंगे गुलाल से रंगे हैं, वे दिन-दहाड़े हिंदी फिल्म के एक गाने अंग लगा दे रे, मोहे रंग लगा दे रे गाने पर कामुक और अश्लील वीडियो बना रही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) के हैंडल से कई लोगो के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो को अब तक हजारों- लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों बार इसे रीट्वीट किया गया है। इस वीडियो को देखने वाले लोगों ने इस वीडियो पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे शर्मनाक और अश्लील बताया। बता दें कि यह वही गाना है, जिस पर होली से दो-तीन पहले दिल्ली मेट्रो में भी दो युवतियों ने सरे आम ऐसी ही अश्लील और कामुक वीडियो बनाई थी। अब होली के दिन नोएडा में इन दोनों युवतियों ने फिर से उसे तिहराया है। जी हां, तिहाराय इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, स्कूटी पर बनाये गए इस कामुक वीडियो से एक कदम आगे बढ़ते हुए इन दोनों ने ही इसी गाने पर नॉएडा में बीच सड़क पर अश्लीलता की पराकाष्ठा को पार करने वाला वीडियो बनाया है, जिसे भी अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर भी लोगों की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …