Breaking News

होटल हत्याकांड: बेटे के साथ परिवार को मिटाने वाला हैवान बदरुद्दीन बना चुनौती

होटल हत्याकांड: मोबाइल ना हो तो अपराधी नही पकड़ पाएगी पुलिस

कानपुर, आगरा, संभल, दिल्ली, अजमेर समेत रिश्तेदारों तक खोज फिर भी नतीजा सिफर

फोटो जारी कर आम जनमानस से पुलिस लगा रही गुहार

लखनऊ। बीते 31 दिसंबर की रात बाप और बेटे ने मां और चार बहनों को तड़पा तड़पा एक खौफनाक कत्ल को अंजाम दिया और वीडियो वायरल कर दूसरा रंग देने की कोशिश की जिसमें अरशद पकड़ा गया तो पुलिस को लगा शायद सामूहिक कत्ल के पीछे की वजह साफ हो जाएगी। लेकिन पूछताछ में अरशद की बताई थ्योरी कोरी साबित हुई और पुलिस किसी भी नतीजे तक नही पहुंच सकी और फरार पिता बदरुद्दीन की तलाश में कानपुर, संभल, आगरा, दिल्ली और उन नजदीकी रिश्तेदारों तक खाक छानती रही लेकिन नौ दिन बाद भी लखनऊ पुलिस के हाथ खाली है। तो ये समझा जाए कि मोबाइल ना हो तो अपराधी नहीं पकड़ पाएगी पुलिस…? सूत्रों की मानें तो बदरुद्दीन अपने किसी भी रिश्तेदार नातेदार से कोई ताल्लुक नहीं रखता था। यहां तक की आमना सामना होने पर बोलता तक नही था। घर में ही अरशद की दुकान थी लेकिन फिर जब वो फेरी के लिए जाता तो पूरे परिवार को कमरों में कैद कर के जाता यहां तक की बेटियों को आसपास तक नही जाने देता था।

मानों उन्हें जेल जैसी जिंदगी कटवाता। घटना के बाद उसने अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया और ऐसा गायब हुआ कि पुलिस को पकड़ने में छींक आ रही और अब उसका फोटो जारी कर आम जनमानस से मदद की गुहार लगाई जा रही। तो क्या मोबाइल का इस्तेमाल ना करना कातिल बदरूदीन को बचा रहा है। बहरहाल पुलिस उन तमाम ठिकानों पर छापे मार रही लेकिन कोई सुराग हाथ नही लग रहा वहीं सूत्र बताते है, पुलिस अब प्रसिद्ध दरगाहों के इलाकों में भी उसकी तलाश कर रही उम्मीद जताई जा रही जल्द दबोच लिया जाएगा जिसके बाद ही खौफनाक हत्याकांड की असल वजह सब के सामने आएगी।

Check Also

महाकुम्भ 2025 :  डिजिटल केंद्रों पर मिलेगा खोया सामान, मिलेगी घाटों की जानकारी

महाकुम्भ 2025 : संगम क्षेत्र में कंप्यूटराइज्ड सुविधा के साथ दस खोया-पाया केंद्र सक्रिय केंद्रों …