गाजियाबाद, (हि.स.)। थाना थाना वेव सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना स्थित अनंत होटल में युवती की हत्या कर फरार होने वाले अपराधी अजहरुद्दीन को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से अजहरुद्दीन घायल भी हो गया है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 22 अक्टूबर को मसूरी क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय शहजादी नमक एक युवती का अनंत होटल में बरामद हुआ था। इस संबंध में शहजादी के दोस्त अजहरुद्दीन ने खुद इसकी सूचना शहजादी के भाई को दी थी। पुलिस ने शहजादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल शुरू की थी। उधर इस संबंध में शहजादी के भाई ने अजहरुद्दीन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अभी अजहरुद्दीन की तलाश करी रही थी कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने एक साथी बिलाल के साथ क्षेत्र में आने वाला है। पुलिस ने नायफल रोड पर चेकिंग शुरू की तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया। इन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली अजहरुद्दीन को लगी और वह नीचे गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसका साथी बिलाल फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन से घटना के मामले में विस्तृत जानकारी की जा रही है वह एक शातिर अपराधी है और उसका इतिहास भी खंगाला जा रहा है।