Breaking News

होटल में प्रेमिका से मुलाकात के बाद प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, जिसने भी देखा कांप उठी रूह !

-परिजनों ने मामला संदिग्ध बताया

झांसी,  (हि.स.)। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के स्थित अंब्रोसिया होटल के रूम में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगा ली। जहां उसकी प्रेमिका भी मिलने आई थी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

 

बताया गया कि सीपरी बाजार स्थित होटल अंब्रोसिया के कमरा नंबर 202 में अफजल नाम के युवक ने फांसी लगाकर के अपनी जान दे दी। बुधवार को अफजल और उसके साथ एक लड़की होटल में आई थी। 2 घंटे रुकने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ बाद में अफजल ने लड़की को कमरे से बाहर निकाल कर गेट लगा लिया और फांसी लगा ली। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक परिजन आग बबूला हो गए और होटल में हंगामा करने लगे। जिन्हें पुलिस समझा बुझा कर शांत कराया। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई पल्लेदारी करता था। उसका एक लड़की से दो तीन साल से मिलना जुलना था। इस परिजनों ने पिछले 5 माह पहले उसकी दूसरी जगह शादी करा दी थी। बताया कि आज इस घटना के बाद प्रेमिका ने भाई गोलू को फोन कर उसके भाई की मौत की जानकारी दी। आरोप लगाया कि जब वह लोग सूचना पाकर होटल के रुम में पहुंचे तो अफजल फांसी के फंदे पर लटका था और घुटने नीचे टिके थे। मृतक के भाई ने मामला संदिग्ध बताते हुए कार्यवाही की मांग की। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही सीसीटीवी खंगाल रही है।

 

इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …