Breaking News

होटल मालिक के बेट ने किया सुसाइड, जानिए क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

बरेली। एक होटल मालिक के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह कमरे में परिवार वालों ने शव लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुबह देर तक कमरे से नहीं निकला अर्श तो परिजनों को सताई चिंता

कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन माल गोदाम रोड निवासी चार्ल्स हैवट्स एक होटल के मालिक हैं। उनकी पत्नी रजनी के मुताबिक मंगलवार देर रात उनका बेटा अर्श (20) परिवार के साथ ही था। रात होने पर वह कमरे में सोने चला गया था। सुबह देर सुबह तक वह कमरे से बाहर नहीं आया। जिसके बाद परिवार वाले कमरे में बेटे को देखने पहुंचे। यहां अर्श का शव फंदे से लटका देख पैरो तले जमीन खिसक गई। चीख-पुकार पर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में परिजनों ने सुसाइड का कारण पता होने से इनकार किया है। घटना के बाद से ही मृतक की मां रजनी बेसुध हैं। चार्ल्स हैवट्स का एक बेटा अर्श और बेटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …