Breaking News

हैवान : पड़ोसी ने बालक का अपहरण करके कर दी हत्या, परिवार से मांगी पांच लाख की फिरौती

सुल्तानपुर । नगर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले में कर्ज में डूबे पड़ोसी युवक ने (11) वर्षीय छात्र को अगवा कर परिवार से पांच लाख की फिरौती मांगी। जब पैसा नहीं मिला तो उसने मासूम की हत्या कर दी। 36 घंटे बाद पुलिस ने शव को आराेपित के घर से बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कोतवाली के गाँधी नगर मुहल्ले में रहने वाला ओसामा (11) बीती सोमवार शाम को घर से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच पिता मोहम्मद शकील को एक फोन आया और बच्चे के सकुशल बरामदगी के एवज में पांच लाख रुपये मांगे। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। घरवाले और पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से ओसामा को खोज रहे थे। बुधवार की सुबह पड़ोसी आसिफ के घर के कमरे में बिस्तर के नीचे से पुलिस ने लाश बरामद की है।

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी आसिफ ने उनके बेटे की हत्या की है, क्योंकि वह कर्ज में डूबा हुआ है। फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पड़ोसी आसिफ ने बताया कि 25 नवंबर की शाम को जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी चाकलेट देने के बहाने उसे अपने घर ले गया और वही पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Check Also

बरेली : धोखाधड़ी करने वाला ठग बाबा  गिरफ्तार, 7 लाख रुपये के सोने के जेवरात बरामद

बरेली  । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बरेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते …