Breaking News

हैवानियत : गोद ली बच्ची से दो बुजुर्ग दवाइयां खिलाकर सालों करते रहे दुष्कर्म, मुंह खोलने पर दी…

मुंह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी ,मुकदमा दर्ज    

 
पढ़ाई बंद कराकर घर से आने जाने भी नहीं देते थे हैवान रखते थे भूखा   

 
साक्षी फाउंडेशन ने कराया रेस्क्यू पीड़िता ने सुनाई पुलिस को हैवानियत की कहानी 
लखनऊ। राजधानी के अमीनाबाद इलाके से एक दर्दनाक और दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई जहां निसंतान दंपति ने एक बच्ची को गोद लिया लेकिन वो महिला तो शादी कर अपने दूसरे पति के साथ चली गई लेकिन सौतेले नाना और चाचा बच्ची को दवाइयां खिलाकर लगभग नौ सालों से उसके साथ दुष्कर्म करते रहे जब बच्ची समझदार हुई और सारी दास्तां परिवार के लोगों से बताई तो उन लोगों ने मारपीट और उसका घर से आना जाना और पढ़ाई तक छुड़वा दी किसी तरह पीड़िता ने अपने मोबाइल से जानने वाले वकील को वीडियो भेजकर संपर्क किया जिसके बाद साक्षी फाउंडेशन की मदद से पीड़िता को रेस्क्यू कराया और थाने लेकर पहुंचे जहा नाबालिग पीड़िता ने हैवानियत की दास्तां सुनाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी  ।
बताते चलें कि नाबालिग पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी थी तथा मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वहीं आरोपी पीड़िता के दूर के रिश्तेदार भी उन्होंने उसे यतीमखाने से गोद लिया था लेकिन 6 साल की उम्र से बुजुर्ग आरोपी अमीनुद्दीन और मोइनुद्दीन लगातार उसके साथ दुष्कर्म करते रहे है, जब उसकी तबीयत खराब हो गई तो आरोपी उसे कई तरह की दवाइयां खिलाने लगे जब पीड़िता ने इसकी शिकायत सुमैय्या की तो उसके मारपीट करने लगे और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे और खाना पानी और पढ़ाई लिखाई छुड़वा कर घर पर कैद कर दिया। किसी तरह पीड़िता ने वकील को मोबाइल पर संपर्क किया जिसके बाद साक्षी फाउंडेशन की मदद से रेस्क्यू किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी मोइनुद्दीन,अमीनुद्दीन, रोजी, सुमैय्या, आमिर, अरशद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …