उत्तरकाशी/सिल्क्यारा (हि.स.)। मंगलवार का दिन उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे श्रमिकों के परिजनों के लिए शुभ लेकर आया।
रेस्क्यू के यह 17 दिन उनके लिए सरकार से लेकर परिजनों के लिए बेहद मुश्किल रहे। हरदिन उम्मीद के साथ शुरू होता लेकिन रात-होते-होते मायूसी घेर लेती। मजदूरों ने साहस और हिम्मत नहीं हारी जिन्हें आज रेस्क्यू टीम ने सकुशल निकाल लिया है। सभी श्रमिकों का चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है। पहले से यहां 42 बेड तैयार किए गए थे।
12 नवम्बर को एनएचआईडीसी लिमिटेड के सिलक्यारा-पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल के सिलक्यारा की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के लगभग लगभग 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर 40 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली। इसके अतिरिक्त 17 नवम्बर को भी एक अन्य व्यक्ति की सूचना प्राप्त की गई। इस प्रकार टनल में कुल 41 व्यक्तियों के फंसने के बाद मंगलवार सायं उन्हें सुरक्षित निकाला लिया गया। इनमें उत्तराखण्ड के 02, हिमाचल- एक, उत्तरप्रदेश- 08, बिहार- 05,पश्चिम बंगाल-03, असम-02, झारखण्ड-15 एवं उड़ीसा-05 हैं।
ये हैं श्रमिकों के नाम-
1. गब्बर सिंह नेगी, कोटद्वार।
2. पुष्कर, निवासी पिथौरागढ़
3. सोनू शाह निवासी ग्राम साहनी बिहार ।
4. वीरेंद्र किसकू, तेतरिया कटोरिया बिहार ।
5. सुशील कुमार, ग्राम चंदनपुर बिहार ।
6. सवाह अहमद, पेठर भोजपुर बिहार।
7. जयदेव परमानिक, हुगली पश्चिम बंगाल ।
8. मानिर तालुकदार, पश्चिम बंगाल ।
9. सेविक पखेरा, हरीनाखली पश्चिम बंगाल।
10. संजय, कोकराझार असम ।
11. राम प्रसाद, कोकराझार असम ।
12. विश्वजीत कुमार, सिमराधाव झारखंड ।
13. सुबोध कुमार, सिमराधाब झारखंड ।
14. अनिल बेदिया, खिराबेरा रांची झारखंड |
15. श्राजेंद्र बेदिया, खिराबेरा रांची झारखंड |
16. सुकराम, खिराबेरा रांची झारखंड ।
17. टिंकू सरदार, दुमरिया झारखंड ।
18. गुनोधर, बाराबोतला झारखंड ।
19. रणजीत, बाराबोतला झारखंड ।
20. रविंद्र, दुमरिया झारखंड ।
21. समीर, दुमरिया झारखंड ।
22. महादेव, सिंहभूम झारखंड ।
23. भुक्तू मुर्मु, बांकीसोल झारखंड ।
24. चमरा उरांव, लरता कुर्रा झारखंड |
25. विजय होरो, गुमड लरता झारखंड ।
26. गणपति, मदुगामा कुर्रा झारखंड ।
27. संजय, कोकराझार झारखंड ।
28. विशाल, मंडी हिमाचल प्रदेश।
29. धीरेन, बडाकुदर ओडिशा ।
30. विशेषर नायक, मयूरभंज ओडिशा ।
31. भगवन बत्रा, नवरंगपुर ओडिशा ।
32. तपन मंडल, सनकरसनापुर ओडिशा ।
33. राजू नायक, मयूरभंज ओडिशा ।
34. अखिलेश कुमार, मिर्जापुर उत्तरप्रदेश।
35. अंकित, मोतीपुर उत्तरप्रदेश।
36. राम मिलन, मोतीपुर उत्तरप्रदेश।
37. सत्यदेव, मोतीपुर उत्तरप्रदेश ।
38. संतोष, मोतीपुर उत्तरप्रदेश।
39. जय प्रकाश, मोतीपुर उत्तरप्रदेश।
40. राम सुंदर, मोतीपुर उत्तरप्रदेश।
41.दीपक कुमार पुत्र शत्रुघ्न पटेलबिहार के मुजफ्फरपुर निवासी।