Breaking News

हिमाचल प्रदेश निवासी व्यक्ति पर छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण ले जाने का आरोप, केस दर्ज

मुरादाबाद  (हि.स.)। कटघर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने सोमवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में हिमाचल प्रदेश निवासी व्यक्ति पर छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी लापता बेटी कक्षा 12 में पढ़ती हैं और वह चार दिन पूर्व स्कूल से घर वापस नहीं आई थी। उसकी बेटी घर में रखे 30 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवर भी ले गई है।

थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कर लिया गया है। कटघर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय छात्रा 12 वीं कक्षा में पढ़ती है। चार दिन पूर्व 18 जुलाई की सुबह आठ बजे उसकी बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन स्कूल से वापस घर पर नहीं आई। 3 दिन तक उन्होंने बेटी को सभी जगह रिश्तेदारी में तलाश किया मगर उसका कहीं पता नहीं चला। शिकायतकर्ता का कहना है कि रविवार को आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में किराए पर रह रहे हिमाचल प्रदेश के बटोरीवाला निवासी उज्ज्वल के साथ गुरुवार को उसकी बेटी को जाते हुए देखा था। लापता छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपित युवक उज्जवल उसे बहला फुसला कर अगवा करके ले गया है। उसी के कहने पर उसकी बेटी घर में रखें 30 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवर भी साथ ले गई है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …