Breaking News

हापुड़ की घटना को लेकर लखनऊ में अधिवक्ता कर रहे विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

लखनऊ (हि.स.)। हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ता मुख्यमंत्री आवास जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है। प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगायी गई है।

हापुड़ जिले में पुलिस पर हुए लाठीचार्ज और विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं की हत्याओं के विरोध में अधिवक्ता हड़ताल पर है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुतला दहन किया । हजरतगंज की तरफ बढ़ने से पुलिस ने वकीलों को रोका और मुख्यमंत्री आवास पर जाने से भी रोक रहे हैं। स्वास्थ्य भवन से परिवर्तन चौराहे की तरफ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते वकील निकले।अधिवक्ताओं का आरोप है कि इस घटना के लिए बनायी गई जांच कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता और जज को शामिल करें। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव की तरफ से रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाईकोर्ट बार के अधिवक्ता हापुड़ की घटना को लेकर चिंतित व आक्रोशित हैं। हापुड़ जिले में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज एवं विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्याओं के विरोध में प्रदेश के सभी अधिवक्ता 04 सितम्बर (सोमवार) को हड़ताल पर रहेंगे। किसी भी जिले में कहीं पर भी कोई न्यायिक कार्य नहीं होगा। इसके बाद लखनऊ सहित कई जिलों में अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे है।

इससे पहले पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने भी आगामी त्योहार और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि जनपद हापुड़ में घटित घटना के सम्बन्ध में कानून-व्यवस्था की स्थिति के समाधान के लिए बार काउन्सिल से वार्ता कर शान्ति पूर्वक समाधान निकाला जाएगा।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …