कानपुर, (हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लगने से उड़ीसा से दिल्ली जा रहे गांजा तस्करों की पोल खुल गई। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कार से लगभग बीस किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम आकाश पटेल ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद जब कार का बोनट खोला तो 40 किलो गांजा बरामद हुआ। कार में सवार दो युवक और दो युवतियां सवार थे। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए तस्करों में दिल्ली निवासी सादिक और करन है। पकड़ी गई युवतियों क्या भूमिका है, इसकी जांच जारी है। हालांकि गिरोह में सक्रिय अन्य सदस्यों के सम्बंध में जानकारी ली जा रही है। इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा। पूछताछ के दौरान सादिक ने बताया कि उड़ीसा से गांजा खरीदकर दिल्ली ले जातें है और वहां बेंचते है।