Breaking News

हर-हर महादेव की गूंज के साथ सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

कानपुर (हि.स.)। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजा करने के लिए रविवार भोर से शिव मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं। मंदिर का पट खुलते ही जय शिव शंकर व बम-बम भोले नाथ के जयकारे के साथ ही शिव भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं।

बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट, बनखंडेश्वर महादेव, सोमनाथ मंदिर जागेश्वर महादेव समेत सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई हैं। भक्तों के लिए मंगला आरती के पट खुलने के बाद से भक्त पूजा अर्चना की और सुख एवं समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद मांगा। भक्तों एवं मंदिरों की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

सिविल लाइंस स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में सोमवार भोर से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। आनंदेश्वर मंदिर में सावन में प्रतिदिन सुबह चार बजे मंगला आरती के बाद भक्त बाबा के दर्शन कर सकते हैं, जबकि सोमवार को रविवार की देर रात 2 बजे पट भक्तों के लिए खुल जाते हैं।

जागेश्वर मंदिर में सावन में प्रतिदिन सुबह चार बजे मंगला आरती होती है। सोमवार को आरती व भोग के बाद भोर से पट भक्तों के लिए खुला। इसी तरह जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर, नागेश्वर मंदिर सावन के तीसरे सोमवार को सुबह चार बजे से मंदिर का पट खुलने बादे से भक्त पूजन व दर्शन करने के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …